कुई कुकदुर में प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस कृष्णा पुसाम जी आज जोन बैठक पंडरिया वनांचल क्षेत्र में शामिल हुआ जिस्मे निर्वाचन आयोग दावरा छत्तीसगढ़ में कराए जा रहे SIR के सन्दर्भ में समस्त सम्मनित कांग्रेस नेता पदाधिकारी BLA साथियों के साथ बैठक कर के SIR की जानकारी साझा की और बूथ SIR और BLA कांग्रेस पार्टी दावरा चल रहे कार्य की समीक्षा किया सभी जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष सभी कार्यकर्ता को इसके संबंध में अवगत कराया ब्लॉक अध्यक्ष भी उपस्थित रहा सभी कांग्रेस पार्टी की विचार धारा और राहुल गांधी जी के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में सभी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं