थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनमुना के जंगल में रहमानकापा के युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली कारण अज्ञात है 

lok sev
IMG-20251111-WA0031
previous arrow
next arrow

थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनमुना के जंगल में रहमानकापा के युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली कारण अज्ञात है

थाना कुकदूर क्षेत्र में यह आय दिन फांसी से लटकी हुई मामले एक नार्मल शब्द बन चुका है पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनमुना के घने जंगल में रविवार को एक रहमानकापा का युवक के लाश पेड़ से लटकती हुई मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या फिर यह किसी अन्य वजह से हुई संदिग्ध मौत है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

फिलहाल मृतक की पहचान रहमानकापा का है कारण अज्ञात है पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त एवं घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह घटना जहां एक ओर ग्रामीणों को दहशत में डाल रही है, वहीं दूसरी ओर सवाल खड़े करती है कि आखिर युवक जंगल में किस परिस्थिति में पहुंचा और मौत के पीछे की असल वजह क्या है।

Related posts